Uncategorized दिल्ली

सपा सांसद के सामने, आया शेर सिंह राणा का बड़ा बयान,

हिंदू शासक पृथ्वीराज चौहान जी की अस्थियां काबुल कंधार से लाने वाले शेर सिंह राणा ने सपा सांसद रामजीलाल सुमन के संसद में दिए गए बयान के सामने एक बयान जारी किया है जिसमें उनके द्वारा सपा सांसद के द्वारा राणा सांगा के खिलाफ घर्णित टिप्पणी करते हुए पूरे क्षत्रिय राजपूत समाज को अपमानित करने वाला जो बयान दिया गया था, इसकी कड़ी निंदा करते हुए कहा गया है

शेर सिंह राणा : जब वह पृथ्वीराज चौहान जी की अस्थियां लेने कंधार गए थे तो इस दौरान काबुल में बाबर की कब्र पर भी जाने का मौका मिला था, तो मुझे बाबर की कब्र का रास्ता भी अच्छे से मालूम है, मैं चेतावनी देना चाहता हूं रामजीलाल सुमन जी को जो समाजवादी पार्टी से राज्यसभा के सांसद हैं  अगर इनको बाबर से इतना ही प्रेम है तो मुझे बाबर की कब्र का रास्ता जो काबुल में है,अच्छे से मालूम है और मैं इनको वहां तक छोड़कर आने के लिए बिल्कुल तैयार हूं अगर वह चाहे और उनके जैसे देश में जितने भी लोग हैं जो बाबर को अपना आइडल मानते हैं और राणा सांगा जी को देश का गद्दार मानते हैं तो उन सभी को हम भारतवासी काबुल छोड़कर आएंगे और क्योंकि मैं वहां गया हूं मुझे रास्ता मालूम है, तो मैं इसके लिए बिल्कुल तैयार हूं अगर देश की जनता,सरकार कहे तो मैं इनको छोड़कर आने के लिए तैयार हूं, बाबर की कब्र के पास ही इनका भी वही मकान बनवा देंगे, जिससे कि इन लोगों को पता चले कि भारत में जो गलत शब्दों का उपयोग करता है उनकी हालत क्या होगी,