इंदौर

नया भवन बनाने के लिए निगम बैंक से लेगा ढाई सौ करोड़ का कर्ज़

इंदौर नगर निगम द्वारा मुख्यालय स्थित अपने पुराने भवन के स्थान पर नया भवन बनाने का फैसला लिया गया है इस कार्य में करीब 300 करोड रुपए खर्च होंगे इसके लिए नगर निगम द्वारा ढाई सौ करोड रुपए का कर्ज लिया जाएगा

अभी तक नगर निगम द्वारा कोशिश की जा रही थी कि इस कार्य के लिए उसे राज्य सरकार से कुछ अतिरिक्त धनराशि मिल सके प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव द्वारा जब निगम के मुख्यालय में बने परिषद हाल का शुभारंभ किया गया था उस समय निगम को 50 करोड रुपए की राशि भवन निर्माण करने हेतु देने की घोषणा की गई थी, यह राशि भी नगर निगम को अभी तक नहीं मिल सकी है इसके बाद भी निगम के अधिकारियों को उम्मीद है कि मुख्यमंत्री की घोषणा के अनुसार उन्हें 50 करोड रुपए राज्य सरकार से अतिरिक्त अनुदान के रूप में मिल जाएंगे ऐसे में अब नगर निगम द्वारा मुख्यालय के अपने पुराने भवन को तोड़कर एक नया बड़ा भवन बनाने की योजना तैयार कर ली गई है इस भवन के निर्माण पर 300 करोड रुपए खर्च होंगे अब निगम की ओर से यह भवन बनाने के लिए ढाई सौ करोड रुपए का कर्ज बैंक से लेने की पहल की गई है इसके लिए निगम परिषद की 3 अप्रैल को होने वाली बैठक के एजेंडा में भी इस विषय को रख दिया गया है निगम परिषद से मंजूरी प्राप्त कर निगम यह कर्ज लेने के कार्य को आगे बढ़ाएगी