रॉयल एनफील्ड ने लॉन्च की नई बाइक क्लासिक 650

रॉयल एनफील्ड ने भारत में नई रेट्रो स्टाइल बाइक क्लासिक 650 लांच कर दी है यह कंपनी की क्लासिक 350 का अपडेट मॉडल है इस कंपनी ने अपने एनुअल इवेंट मोटोवस 2024 में पेश किया था, क्लासिक 650 में रेट्रो लुक के साथ 648 cc का पावरफुल इंजन और टर्न बाइ टर्न नेविगेशन जैसे नए फीचर्स मिलेंगे,
बाइक को तीन वेरिएंट और चार कलर ऑप्शन के साथ पेश किया गया है इसकी एक्स शोरूम शुरुआती कीमत 3.37 लख रुपए रखी गई है जो टॉप वैरियंट में 3.50 लख रुपए तक जाती है ,इसमें ब्लैक क्रोम, टील, बैटिंगथोरपे ब्लू और रेड कलर ऑप्शन मिलते हैं, बाइक की बुकिंग टेस्ट राइड और बिक्री पूरे भारत में शुरू कर दी गई है रॉयल एनफील्ड क्लासिक 650 का सीधा मुकाबला किसी से नहीं है लेकिन यह गोल्ड स्टार 650 और कावासाकी Z650RS जैसे न्यू रेट्रो मॉडल को टक्कर देगी, क्लासिक 650 में परफॉर्मेंस के लिए 647.95cc एयर /ऑयल- कूल्ड ट्विन सिलेंडर इंजन दिया गया है, जो 46.4 एचपी की पावर और 52Nm का टॉर्क जनरेट करता है ट्रांसमिशन के लिए इंजन को सिक्स स्पीड गियर बॉक्स के साथ मैच किया गया है यह इंजन रॉयल एनफील्ड के अन्य 650 मॉडल इंटरसेप्टर, कॉन्टिनेंटल GT, इंटरसेप्टर बियर, सुपर मोटीयोर और शॉटगन से भी इस्तेमाल होता है,
