दक्षिण कोरिया,

सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक के सीईओ का  निधन

दक्षिण कोरिया टेक दिग्गज सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स ने मंगलवार को बताया कि उनके सीईओ  हान जोग-ही का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया वह 63 वर्ष के थे हान जोग-ही सैमसंग के कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स और मोबाइल डिवाइस डिवीजन के प्रमुख थे कंपनी के दूसरे को सीईओ जून यंग हूंन चिप बिजनेस को संभालते हैं जो दक्षिण कोरिया की सबसे बड़ी कंपनी का अहम हिस्सा है कंपनी के प्रवक्ता ने बताया कि हान छुट्टी के दौरान अस्पताल में इलाज करवा रहे थे ,तभी उन्हें हार्ट अटैक आया उनके उत्तराधिकारी के बारे में अभी कोई फैसला नहीं हुआ है ,हान सैमसंग के कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक और मोबाइल डिवाइस डिवीजन के प्रमुख थे जबकि दूसरे सहसियो जून यंग हूंन  चिप बिजनेस को संभालते हैं हान जोग लगभग 40 साल पहले सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक में करियर शुरू किया था और टीवी बिजनेस में अपना नाम बनाया 2022 में उन्होंने सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक का वॉइस प्रेसीडेंसी और सीईओ नियुक्त किया गया था वह कंपनी के बोर्ड मेंबर भी थे,

चुनौतियों का दौरा : हान के निधन का समय ऐसा है ,जब सैमसंग को स्मार्टफोन, टीवी और अन्य इलेक्ट्रॉनिक के कारोबार में चीनी कंपनियों से जबरदस्त प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ रहा है पिछले कुछ समय से सैमसंग ने स्मार्टफोन मार्केट में अपना पहला स्थान एप्पल को गवा दिया है इस खबर के बाद भी सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स के शेयरों में सुबह के कारोबार में कोई खास उतार-चढ़ाव नहीं देखा गया,

👁️ Views Today: 10

📊 Total Views: 766