नेपाल में राजशाही वापस लागू करने की मांग में हिंसक प्रदर्शन काठमांडू में कर्फ्यू,

नेपाल में राजशाही बहाली की मांग जोर पकड़ने लगी है शुक्रवार को इसे लेकर हिंसक प्रदर्शन हुआ काठमांडू में तीन कोने में हजारों राजशाही समर्थक सड़कों पर उतरे और एक इमारत में तोड़फोड़ की फिर उसे आग के हवाले कर दिया, पुलिस पर पथराव किया जवाब में सुरक्षा बलों ने आंसू गैस के गोले छोड़े झड़प में एक प्रदर्शनकारी और एक पत्रकार की मौत हो गई काठमांडू में कर्फ्यू लगा सेना तैनात कर दी, देर रात राजशाही समर्थक आरपीपी पार्टी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष रविंद्र मिश्रा और महासचिव धवल शमशेर को गिरफ्तार कर लिया गया है प्रदर्शनकारी” राजा लाओ देश बचाओ “और भ्रष्ट सरकार मुर्दाबाद के नारे लगा रहे थे,
नेपाली जनता भ्रष्टाचार बेरोजगारी और बार-बार सरकार बदलने से परेशान है इसी के चलते राजशाही की मांग फिर से उठी है नेपाल के पूर्व राजा ज्ञानेंद्र वीर विक्रम जी ने 19 फरवरी को प्रजातंत्र दिवस पर लोगों से समर्थन मांगा था इसके बाद से राजा लाओ देश बचाओ आंदोलन की तैयारी शुरू हो गई थी राजशाही की वापसी के समर्थन में 40 से ज्यादा संगठन शामिल है संगठनों ने सरकार को एक हफ्ते का उल्टी मैडम देते हुए चेतावनी दी की मांगे नहीं माननी गई तो आंदोलन और उग्र होगा,
