सारंगपुर

स्वछता रथ को हरी झण्डी देकर किया रवाना

सारंगपुर।(देवराज सिंह चौहान)  स्वच्छ भारत मिशन अन्तर्गत स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 के तहत शहर के 18 वार्डो एंव स्कुलो मे जन जागरूकता के लिये स्वच्छता रथ को नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि प्रमोद सादानी ,न.पा.उपाध्यक्ष हनीफ अच्छु हाफीज पार्षदगण सुनिल पाल,इखलास अंसारी, द्वारा हरी झण्डी देकर रवाना किया गया। यह रथ नगर के विभिन्न मोहल्लो ,स्कुलो मे डिस्प्ले के माध्यम से स्वच्छता को लेकर नागरिको मे जागरूकता प्रचार एंव जागरूकता लाने के उददेश्य से घुमेगा। रथ को हरी झण्डी देते समय नगर पालिका कर्मचारी स्वच्छता शाखा प्रभारी सतीश कण्डारे, गोकुल पुष्पद, सचिन जाधव, शादाब खॉन,राजेश पुष्पद,प्रदीप वात्रे, संदीप पुष्पद आदि कर्मचारीगण उपस्थित थें।