सारंगपुर

संत शिरोमणि रविदास जयंती सामाजिक समरसता के साथ मनाई

सारंगपुर। (देवराज सिंह चौहान) समीप्रस्थ ग्राम पडल्या माताजी में संत शिरोमणि रविदास जी की जयंती पर सामाजिक समरसता कार्यक्रम संम्पन हुआ।इस दौरान विधायक कुंवरजी कोठार द्वारा  सामुदायिक भवन के लिए 5 लाख रु की राशि विधायक निधि से देने की घोषणा की।मंगलवार को ग्राम पाडल्या माताजी में अंबेडकर सोशल वेलफेयर सोसाइटी पाडल्या माता के, तत्वधान में संत शिरोमणि रविदास जी की जयंती समारोह बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। वही गांव में चल समारोहों निकाला गया जिसका ग्रामीणों द्वारा बढ़चढ़कर स्वागत किया गया।इस दौरान पूर्व विधायक गौतम टेटवाल, किशोर सिंह पाटीदार,राधेश्याम पाटीदार, सिद्धनाथ सिंह ठाकुर,राजीव पाटीदार,सहित ग्रामीण शामिल हुए तथा तत्पश्चात सामाजिक समरसता का कार्यक्रम आयोजित किया गया।जिसमें संत रविदास जी के पद चिन्हों पर चलते हुए सामाजिक उन्नति विकास पर प्रकाश डाला।कार्यक्रम का संचालन ,अंबेडकर सोशल वेलफेयर सोसाइटी अध्यक्ष नारायण अहिरवार ने किया।