सारंगपुर

मादक पदार्थ के साथ आरोपी गिरफ्तार

सारंगपुर। (देवराज सिंह चौहान) पुलिस ने ढाई लाख रुपए की 25 ग्राम स्मैक की जप्त, आरोपी हिरासत में जिले में
अवैध मादक पदार्थों की तस्करी को रोकने के लिए जिला पुलिस कप्तान प्रदीप शर्मा लगातार प्रभावी कार्यवाही करने में तत्परता से लगे हुए हैं पुलिस कप्तान द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को मुखबिरओं की सहायता से ऐसे अपराधियों की धरपकड़ करने के विशेष निर्देश दिए हैं निर्देशों के परिपालन में सारंगपुर पुलिस ने एक आरोपी को दबोच कर उसके पास से ढाई लाख रुपए की 25 ग्राम स्मैक जप्त करने में सफलता हासिल की है अति.पुलिस अधीक्षक  नवल सिंह सिसौदिया व एसडीओपी पदम सिंह बघेल के मार्गदर्शन में थाना सारंगपुर पुलिस टीम द्वारा कार्यवाही की गई जिसमें। रविवार को उनि रजनेश सिरोठिया को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्‍त हुई कि एक व्‍यक्ति ब्‍यावरा का जो मटमैले रंग की शर्ट व नीले रंग का पेंट पहने है अवैध रुप से अवैश मादक पदार्थ स्‍मैक बेचने के लिए तारागंज सिद्धार्थ फेक्‍ट्री के पास रोड के किनारे बैठा है सूचना पर स्‍टॉफ के साथ तारागंज सिद्धार्थ फेक्‍ट्री के पास पहुंचकर मुखबिर के बताये अनुसार हुलिये का व्‍यक्ति बैठा था जो पुलिस को देखकर भागने लगा जिसे घेराबंदी कर पकड़ा उससे पूछताछ पर उसने अपना नाम देवेन्‍द्र पिता दिनेश खटीक उम्र 30 साल नि खटीक मोहल्‍ला ब्‍यावरा का बताया जिसकी तलाशी पर उसके पास से अवैध मादक पदार्थ 25 ग्राम स्‍मैक कीमती 2,50,000 रूपये की मिली जिसको आरोपी देवेन्‍द्र खटीक से जप्‍त किया जाकर आरोपी को गिरफ्तार कर आरोपी देवेन्‍द्र खटीक के विरूद्ध अप.क्र. 85/2020 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्‍ट का कायम कर विवेचना में लिया गया है।पुलिस ने बताया कि आरोपी ने पूछताछ में अपने मंहगे शौक पूरे करने के लिये उक्‍त अवैध मादक पदार्थों के काम में लिप्‍त होना बताया है। उक्‍त कार्यवाही में उनि बृजमोहन शर्मा, प्रआर अनिल सिसौदिया, आरक्षक कमल गुर्जर, आरक्षक पियूष, आरक्षक श्‍याम, आरक्षक देवेन्‍द्र, आरक्षक दिलीप एवं आरक्षक अमित मौजूद थे।