शहर सरकार आपके द्वार अभियान आरंभ हुआ
(देवराज सिंह चौहान) उज्जैन: मध्य प्रदेश शासन के निर्देशानुसार शहर सरकार आपके द्वार अभियान के अन्तर्गत सोमवार को विभिन्न पांच वार्डो में शिविर आायोजित हुए जिनमें क्षैत्रीय रहवासियों को विभिन्न कार्यो की आनलाईन प्रक्रिया, मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता इत्यादि के सम्बंध में मार्गदर्शन करते हुए उनकी समस्याओं का समाधान किया गया।
सोमवार को आयोजित शिविरो के अन्तर्गत 24 नागरिकों से राशी रू. 1,15,070/- सम्पत्ती कर आॅनलाईन प्रक्रिया से प्राप्त किया, 60 लोगों को ई नगरपालिका का मोबाईल एप लोड कराया गया तथा आवास सम्बंधी 08 शिकायतो को निराकरण कराया गया।
शहर सरकार आपके द्वार अभियान अन्तर्गत आज झोन क्र. 01 वार्ड 02 झोन कार्यालय पिपलीनाका, झोन क्र. 02 वार्ड 04 कृष्णा टेंट राजीव नगर, झोन क्र. 03 वार्ड 24 क्षीरसागर स्टेडियम, झोन क्र. 04 वार्ड 37 वार्ड आफिस प्रकाश नगर, झोन क्र. 05 वार्ड 18 मनोरमा गार्डन, झोन क्र. 06 वार्ड 35 हनुमान नाका चैराहा पर शिविर आयोजित होंगे।
Views Today: 10
Total Views: 766