पलासिया पुलिस ने किया डेढ़ करोड़ की चोरी का पर्दाफाश फरियादी महिला ही निकली चोरी की मास्टरमाइंड,जीजा और ड्राइवर गिरफ्तार
इंदौर, पलासिया थाना क्षेत्र में हुई डेढ़ करोड़ की चोरी का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है, फरियादी महिला ही चोरी की मास्टरमाइंड निकली अपने जीजा और ड्राइवर को बुर्का पहनकर वारदात करने भेजा था ढाई मिनट में हुई चोरी के कारण पहले से ही पुलिस को मामला संदिग्ध लग रहा था कुछ दिन पहले पलासिया थाना क्षेत्र में स्थित शुभ-लाभ बिल्डिंग में रहने वाली सैलून संचालीका शिवानी ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वह अपने एक मित्र अंशुल के साथ फ्लैट में रहती है, जब वह दोनों बाहर गए थे इस दौरान उनके फ्लैट में अज्ञात चोर डेढ़ करोड़ के जेवर और नगदी ले गए पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की तो बिल्डिंग में लगे सीसीटीवी के फुटेज में दो बुर्का धारी कैद हुए थे यह लोग ढाई मिनट में वारदात को अंजाम देकर स्कूटर से भाग निकले थे टी आई मनीष मिश्रा ने बताया कि नंबर के आधार पर पुलिस ने इस मामले में बुर्का पहन कर आए महिला के जीजा हरि सिंह उर्फ धीरू थापा और उसके ड्राइवर पिंटू मेहरा को गिरफ्तार कर लिया है उनके पास से लाखों का माल जप्त हो चुका है जबकि बाकी का माल बरामद करने की कार्यवाही की जा रही है प्रारंभिक पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि फरियादी महिला के कहने पर ही उन्होंने वारदात को अंजाम दिया था यह भी पता चला है कि महिला के मित्र अंशुल ने कुछ दिन पहले एक सलून बेचा था इस पैसे को हजम करने के लिए महिला ने यह षड्यंत्र रचा था टी आई का कहना है कि अब महिला फरियादी को भी आरोपियों के बयान के आधार पर आरोपी बनाया जाएगा जीजा धीरू के बारे में पता चला है कि वह बर्खास्त आरक्षक है

Views Today: 10
Total Views: 770