भोपाल

मध्य प्रदेश,शिक्षा विभाग ने घोषित की गर्मी की स्कूल छुट्टियां, 45 दिन बंद रहेंगे सरकारी और प्राइवेट स्कूल

मध्यप्रदेश सरकार ने स्कूलों में पढ़ने वाले लाखों छात्रों और शिक्षकों के लिए गर्मियों की छुट्टियों को लेकर बड़ा फैसला लिया है. शालेय शिक्षा विभाग ने 2025-26 सत्र के लिए अवकाशों की आधिकारिक घोषणा कर दी है. जारी आदेश के अनुसार इस साल गर्मियों में छात्रों को 1 मई से 15 जून 2025 तक छुट्टियां मिलेंगी। जबकि शिक्षकों के लिए यह अवकाश 1 मई से 31 मई 2025 तक रहेगा.

हर साल की तरह इस बार भी ग्रीष्मकालीन अवकाश छात्रों के लिए 45 दिनों का रहेगा. गर्मियों की भीषण गर्मी को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है ताकि बच्चे स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से बचे रहें और उन्हें घर पर पर्याप्त आराम मिल सके. 1 मई से 15 जून तक की छुट्टी का मतलब है कि छात्र इस दौरान अपने परिवार के साथ समय बिता सकेंगे, छुट्टियों का आनंद ले सकेंगे और अपने शौक पूरे करने का मौका भी मिलेगा. यह समय पढ़ाई से थोड़ी राहत के साथ-साथ मानसिक रूप से तरोताजा होने का होता है.

शिक्षकों को मिलेगा 30 दिन का ब्रेक

मध्यप्रदेश सरकार ने सिर्फ छात्रों का ही नहीं, बल्कि शिक्षकों का भी ध्यान रखा है. शिक्षकों को इस बार 1 मई से 31 मई तक की छुट्टी दी गई है. इस दौरान शिक्षक अपने परिवार के साथ समय बिता सकते हैं, व्यक्तिगत कार्य पूरे कर सकते हैं और नया शिक्षण सत्र शुरू होने से पहले खुद को मानसिक रूप से तैयार कर सकते हैं. हालांकि शिक्षकों को छुट्टी के दौरान आवश्यक प्रशिक्षण या विभागीय कार्यों के लिए बुलाया जा सकता है। जिसकी सूचना संबंधित शिक्षा अधिकारी द्वारा दी जाएगी.

मध्यप्रदेश शिक्षा विभाग द्वारा जारी यह आदेश सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों पर लागू होगा. यानी चाहे बच्चा सरकारी स्कूल में पढ़ता हो या किसी निजी संस्था में ग्रीष्मकालीन अवकाश सभी के लिए एक जैसा रहेगा. इससे स्कूलों की टाइम टेबल और परीक्षाओं की योजना पहले से तय की जा सकेगी. जिससे छात्रों और अभिभावकों को भी योजना बनाने में आसानी होगी.

दशहरा, दीपावली और ठंड में भी रहेंगी छुट्टियां

सिर्फ गर्मियों में ही नहीं, बल्कि इस सत्र में छात्रों को अन्य प्रमुख त्योहारों के समय भी आराम मिलेगा:

  • दशहरा अवकाश: 1 अक्टूबर से 3 अक्टूबर 2025 (3 दिन)
  • दीपावली अवकाश: 18 अक्टूबर से 23 अक्टूबर 2025 (6 दिन)
  • शीतकालीन अवकाश: 31 दिसंबर 2025 से 4 जनवरी 2026 (5 दिन)

ये छुट्टियां छात्रों को धार्मिक, पारिवारिक और मौसम संबंधी स्थितियों से राहत प्रदान करेंगी और उन्हें उत्सवों का आनंद लेने का भी पूरा अवसर मिलेगा.

अभिभावकों के लिए भी राहत का समय

छुट्टियों के दौरान अभिभावकों के लिए यह मौका होता है कि वे अपने बच्चों के साथ अच्छा समय बिताएं. कामकाज के बीच अक्सर माता-पिता बच्चों के साथ ज्यादा समय नहीं बिता पाते, ऐसे में छुट्टियों के दौरान पारिवारिक आउटिंग, पिकनिक, या धार्मिक स्थलों की यात्रा जैसे प्लान बना सकते हैं

👁️ Views Today: 10

📊 Total Views: 770