इंदौर

कलेक्टर द्वारा लगाया गया बोरिंग पर प्रतिबंध, होना चाहिए सख्ती से पालन कुछ लोगों द्वारा चलाया जाता है जिले में अवैध बोरिंग का रैकेट,

इंदौर ,जिले में गिर रहे लगातार भूजल स्तर के कारण कलेक्टर आशीष सिंह द्वारा बोरिंग पर प्रतिबंध लगा दिया गया है, साथ ही अधिकारियों को आदेश के सख्त पालन करते हुए शहर में सभी बोरिंग मशीनों पर कड़ी निगरानी के निर्देश दिए गए हैं पहले भी कई बार बोरिंग पर प्रतिबंध के आदेश जारी किए गए पर देखने में आया है, कि इंदौर शहर में कुछ लोगों द्वारा एक रैकेट संचालित किया जाता है जो इस नियम की लगातार धज्जियां उड़ाते रहते हैं मोटी रकम कमाने के लालच में यह लोग कुछ भ्रष्ट पुलिस अधिकारियों के साथ मिली भगत कर आम जनता से परमिशन के नाम पर मोटी रकम एठ लेते हैं और बिना परमिशन बोरिंग करने का रैकेट शहर में संचालित करते हैं, कई बार तो अधिकारियों को गुमराह कर एक परमिशन पर कई बोरिंग भी किए जाते हैं अगर इस आदेश का सख्ती से पालन नहीं कराया गया तो आम जनता के लिए एक बड़ी परेशानी और इन रैकेट संचालक लोगों के लिए एक मोटी कमाई का रास्ता खुल जाएगा इस नियम के पालन के लिए इन रैकेट संचालकों को चिन्हित कर इन पर बड़ी कार्यवाही अत्यंत आवश्यक है,

👁️ Views Today: 10

📊 Total Views: 778