भाजपा विधायक के बेटे की गुंडागर्दी, चरम पर देवास माता मंदिर के पट नहीं खोलने पर पुजारी से की मारपीट,
देवास की चामुंडा माता टेकरी पर शुक्रवार रात इंदौर के भाजपा विधायक गोलू शुक्ला के बेटे रुद्राक्ष शुक्ला पर अपने काफिले के साथ आकर जबरन मंदिर के पट खुलवाने और पुजारी से बदसलूकी का मामला सामने आया है।

देवास| शहर में स्थित प्रसिद्ध चामुंडा माता टेकरी पर शुक्रवार की रात एक बड़ी घटना सामने आई, जब इंदौर के भाजपा विधायक राकेश उर्फ गोलू शुक्ला के बेटे रुद्राक्ष शुक्ला अपने समर्थकों के साथ रात करीब 12:40 बजे मंदिर परिसर में पहुंचे। उनके साथ गाड़ियों का एक बड़ा काफिला था, जिन पर लाल-नीली बत्तियां और हूटर लगे हुए थे।
मंदिर के परिसर में मौजूद पुजारी का आरोप है कि रुद्राक्ष ने मंदिर के शंख द्वार को जबरन खुलवाया और पुजारियों पर दबाव बनाकर बंद हो चुके गर्भगृह के पट खोलने की मांग की। पुजारी उपदेश नाथ ने नियमों का हवाला देते हुए कहा कि शयन आरती के बाद मंदिर के दरवाजे नहीं खोले जाते, लेकिन इसके बावजूद रुद्राक्ष और उनके साथियों ने न सिर्फ बहस की बल्कि गाली-गलौच और धमकियां भी दीं। एक पुजारी को थप्पड़ मारे और जान से मारने की धमकी देने की बात भी सामने आई है।
पूरे मामले में कांग्रेस विधायक गोलू शुक्ला को हिदायत देते हुए नजर आई। शहर कांग्रेस अध्यक्ष मनोज राजानी ने कहा कि विधायक जी अपने बच्चों पर भी ध्यान दे। इस तरह का कृत्य समाज मे स्थान नहीं दिलाता है। साथ ही इस बात कि जांच की भी मांग की कि आखिर किसके कहने पर मंदिर के नीचे के गेट खोले गए और वाहनों को ऊपर चढ़ाया गया।
घटना के बाद पुजारी उपदेश नाथ और उनके पिता महेशनाथ ने कोतवाली जाकर शिकायत की, लेकिन पहले तो पुलिस ने मामला दर्ज करने से इंकार कर दिया। पुजारी का कहना है कि वे शनिवार के पूरे दिन शिकायत दर्ज करवाने के लिए थाने के चक्कर लगाते रहे। लेकिन जब घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, तब जाकर पुलिस ने सिर्फ एक व्यक्ति जितेंद्र उर्फ जीतू रघुवंशी के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज किया।

जानकारी के मुताबिक इस पूरी घटना की तस्वीरें टेकरी पर लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हैं। वीडियो में बत्ती और हूटर लगी गाड़ियां साफ दिखाई दे रही हैं। पुलिस का कहना है कि रुद्राक्ष मारपीट करते हुए नहीं दिखे, इसलिए उनके खिलाफ फिलहाल कोई कार्रवाई नहीं की गई है।
वहीं मंदिर प्रबंधक हेमराज जोगचंद ने बताया कि एसडीएम बिहारी सिंह के रीडर सुरेश मुकाती ने पहले ही फोन पर सूचना दी थी कि इंदौर विधायक के बेटे दर्शन के लिए आएंगे, इसलिए गेट खोलने के निर्देश दिए गए थे। हालांकि, घटना के बाद एसडीएम ने कोई जानकारी होने से इनकार कर दिया।
इस मामले में पुजारी संघ के अध्यक्ष अशोकनाथ का कहना है कि नवरात्रि को छोड़कर किसी भी दिन रात में मंदिर के पट नहीं खोले जाते। यह नियम वर्षों से चला आ रहा है और उसका उल्लंघन मंदिर की परंपरा के खिलाफ है।
इस बीच, आरोपी जीतू रघुवंशी द्वारा पुजारी को फोन कर धमकाने का भी ऑडियो सामने आया है, जिसमें वह कहता है “एफआईआर की, तो उठा के ले जाएंगे।”
मामले में देवास एसपी पुनीत गहलोत का कहना है कि पुलिस प्रशासन पर किसी भी तरह का राजनीतिक दबाव नहीं है और जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।
इससे पहले खजराना मंदिर और महाकाल मंदिर में भी कर चुके हैं विधायक गोलू शुक्ला के बेटे विवाद रिल बनाने का है शौक सोशल मीडिया पर ज्यादा सक्रिय रहकर दिखाते हैं दबंगई आखिर किसके कहने पर टेकरी के नीचे का गेट खोला गया जिससे होते हुए सारी गाड़ियां ऊपर तक पहुंची वहां पर पुलिस तैनात रहती है
Views Today: 10
Total Views: 799