Uncategorized

उज्जैन बिजासन मंदिर में हुआ अनोखा चमत्कार देखकर सभी लोग हुए भावुक, चमत्कार का हुआ पूरे देश में वीडियो वायरल,

उज्जैन : के मां बिजासन मंदिर में राम नवमी के दिन एक बंदर ने माता को दंडवत प्रणाम कर वहीं प्राण त्याग दिए. यह दृश्य श्रद्धालुओं को भावुक कर गया. वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. स्थानीय लोगों ने बंदर का विधि-विधान से अंतिम संस्कार कल श्रद्धा मैं शीश झुकाया,

उज्जैन. धार्मिक नगरी उज्जैन में राम नवमी के दिन एक अनोखा दृश्य देखने को मिला. जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. महाकाल की नगरी में वैसे तो रोजाना कई चमत्कारी घटनाएं होती रहती हैं. लेकिन मां बिजासन के दरबार में हुई एक घटना पूरे शहर में चर्चा का विषय बनी हुई है. जिसमें एक बंदर ने मंदिर पहुंचकर माता को दंडवत प्रणाम किया और फिर वहीं अपने प्राण त्याग दिए.


मंदिर में नियमित रूप से पूजन-अर्चन करने वाले श्रवण कुमार उज्जैनिया ने बताया कि राम नवमी के दिन वे मंदिर में पूजन की तैयारियों में व्यस्त थे. तभी पास में रहने वाले एक लड़के ने आकर बताया कि एक बंदर मंदिर के भीतर माता जी के सामने बैठा है. जब वे मंदिर पहुंचे तो देखा कि बंदर मूर्छित अवस्था में दंडवत मुद्रा में प्रतिमा के सामने पड़ा है. उसे पानी पिलाने और हिलाने की कोशिश की गई, लेकिन उसमें कोई हलचल नहीं थी. इसके बाद उसे मृत मानकर मंदिर परिसर से बाहर कर दिया गया.


स्थानीय लोगों ने बताया कि मंदिर में आने से पहले बंदर काफी देर तक मंदिर पर लगी ध्वजा के पास बैठा हुआ था. उस समय मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ थी. लेकिन जैसे ही उसे मौका मिला तो वह तुरंत मंदिर में पहुंचा और माता को प्रणाम कर अपने प्राण त्याग दिए. मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं का कहना है कि उन्होंने इस बंदर को पहले कभी नहीं देखा. यह मां बिजासन का सच्चा भक्त था जिसने अपने प्राण माता के चरणों में त्याग दिए.


बंदर की मौत के बाद उसका विधि-विधान से अंतिम संस्कार किए जाने का वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में कुछ लोग बंदर को दफनाने और अन्य धार्मिक क्रियाएं करते हुए दिखाई दे रहे हैं. अधिकतर लोग ऐसी घटनाओं में मृत पशु को सुनसान जगह फेंक देते हैं. लेकिन उज्जैनिया परिवार के लोगों ने मानवीयता का परिचय देते हुए बंदर का सम्मानपूर्वक अंतिम संस्कार किया.

👁️ Views Today: 11

📊 Total Views: 850