साइबर ठगो को करंट खाते बेचने वाले दो गिरफ्तार एक की तलाश जारी

इंदौर ,साइबर ठगो को किराए पर खाते उपलब्ध कराने वाले एक गैंग के दो लोगों को क्राइम ब्रांच में गिरफ्तार किया जबकि एक की तलाश है इन लोगों ने साइबर ठगो को 100 से अधिक खाते बेचे हैं,जिसमें करोड़ों का ठगी का पैसा आया है
डीसीपी क्राइम राजेश कुमार त्रिपाठी ने बताया कि कुछ समय पहले मानपुर के एक डॉक्टर मोहन सोनी के साथ शेयर मार्केट में ट्रेडिंग के नाम पर 3 करोड़ से अधिक की ठगी हुई थी, इस ठगी का पैसा कुछ खातों में होते हुए बाहर गया था पुलिस ने इस मामले में अमन और कुलदीप पगारे को गिरफ्तार किया है जबकि अमन का जीजा मुख्य आरोपी शुभम नामदेव फरार हो गया है उसकी तलाश में टीम लगाई गई है डीसीपी ने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ में पता चला है कि इन लोगों ने साइबर ठगोरों की गैंग को 100 से अधिक बैंक खाते उपलब्ध कराए हैं इसमें डिजिटल अरेस्ट, शेयर ट्रेडिंग के अलावा ऑनलाइन सट्टे का करोड़ों का लेनदेन हुआ है इन सब खातों की जानकारी पुलिस निकाल रही है, ताकि इनको ब्लॉक करवाया जा सके वहीं प्रमुख आरोपी के मिलने पर कई और बैंक खातों की जानकारी मिलने की उम्मीद है जिनका उपयोग देश भर में ठगी के लिए किया गया है,
Views Today: 10
Total Views: 769