उज्जैन

आयुक्त ने लड्डू खिला कर कहा – आप लोग स्वच्छता सिपाही हैं

(देवराज सिंह चौहान)  उज्जैन: आयुक्त श्री ऋषि गर्ग अपने अधिनस्थ अधिकारियों और कर्मचारियों की होसला अफजाई का कोई अवसर नहीं चूकते। अक्सर अच्छे कार्यों को सराहते हुए निगम अमले का उत्साह बढ़ाते रहते हैं।
गुरूवार को एमआर 5 ट्रांसफर स्टेशन पर ग्लोबल वेस्ट मेनेजमेन्ट की ओर से एक स्नेह भोजन सम्मान समारोह आयोजित हुआ जिसमें कचरा कलेक्शन वाहनांे पर चलने वाले वाहन चालकांे और हेल्परों को आयुक्त श्री ऋषि गर्ग ने अपने हाथों से लड्डू खिलाकर उनका सम्मान किया।
इस अवसर पर आयुक्त श्री ऋषि गर्ग ने कहा कि आप लोग फील्ड के सिपाही हैं, आप स्वच्छता और सफाई के क्षैत्र में बड़ा कार्य करते हैं। आम नागरिकों के घर घर जाकर उन्हें गीला और सूखा कचरा पृथक पृथक रखने हेतु समझाना और फिर उनसे इसी तरह कचरा प्राप्त करना कोई आसान काम नहीं है, किन्तु यह कठिन कार्य भी आप लोग बखूबी कर रहे हैं। आप लोगों को कोई तकलीफ हो कोई समस्या हो तो अपने सुपरवायजर के माध्यम से पहुंचाएं, हम समाधान कराएंगे।
समारोह में अपर आयुक्त श्री मनोज पाठक, उपायुक्त श्री संजेश गुप्ता, श्री भविष्य खोब्रागड़े, ग्लोबल के मुकेश जानी सहित बड़ी संख्या में ड्रायवर, हेल्पर, श्रमिक इत्यादि सम्मिलित रहे। समारोह का संचालन जनसम्पर्क अधिकारी श्री रईस निज़ामी ने किया।