उज्जैन

आयुक्त श्री ऋषि गर्ग ने निरीक्षण के दौरान दिये निर्देश ओरीएन्टल कम्पनी पर 5 हजार का जुर्माना किया

(देवराज सिंह चौहान)  उज्जैन: नगर निगम द्वारा रोड़, नाले नाली निर्माण एवं मरम्मत इत्यादि के जो कार्य कराए जाते हैं उनके चलते क्षैत्रीय रहवासियों और आम राहगीरों को किसी भी प्रकार की कठिनाई ना हो यह अनिवार्यतः सुनिश्चीत करें।
यह निर्देश आयुक्त श्री ऋषि गर्ग ने दिये हैं। वार्ड क्रमांक 37 विवेकानन्द काॅलोनी क्षैत्र का निरीक्षण करते हुए आपने देखा कि मेन रोड़ के साईड से गुजरने वाले नाले का निर्माण कार्य कराया जा रहा है। इस क्रम में लम्बी दूरी तक नाला ओपन हो गया है, जिससे नाले से लगे भवनों के रहवासियों को कठिनाई हो रही है। आपने निर्देशित किया कि अबिलम्ब नाले का निर्माण कार्य पूर्ण कराया जाए तथा जब तक निर्माण पूर्ण नही होता तब तक प्रभावित होने वाले भवनों के द्वार से लगे नाले के भाग को तत्काल हटवाया जाए।
तीन बत्ती चैराहा के निकट नाले के चेम्बर की जालियां टूटी देख कर आयुक्त ने निर्देशित किया कि तत्काल टूटी जालियों को हटा कर नाली को पूरी तरह साफ कराने के पश्चात व्यवस्थित जालियां लगवाई जाएं। यह कार्य तीन दिवस मे पूर्ण कर लिया जाए।
फ्रीगंज क्षैत्र में ओरीएन्टल कम्पनी के सफाई कर्मचारी को बिना वर्दी/जैकेट के कार्य करते पाए जाने तथा परिचय पत्र भी नहीं पाया जाने पर आयुक्त ने कम्पनी पर रूपये 5 हजार का जुर्माना किया। इसी के साथ ही आपने निगम के और ठेके के समस्त कर्मचारियों को निर्देशित किया है कि सभी निर्धारित वर्दी/जैकेट और परिचय पत्र के साथ कार्य करें अन्यथा वेतन काटे जाने की कार्यवाही की जाएगी।
आयुक्त श्री ऋषि गर्ग ने गउघाट ट्रांसफर स्टेशन जाकर कचरा पृथ्कीकरण की जांच की और वहां उपस्थित कर्मचरियों से किये जाने वाले कार्यो के बारे मंे जानकारी प्राप्त की। आपने निर्देशित किया कि गीला सूखा कचरा पृथक-पृथक प्राप्त करने के साथ ही कचरे में प्राप्त समाग्री को भी निर्धारित बाक्स में पृथक-पृथक रखा जाए। आपने ट्रांसफर स्टेशन पर समूचित साफ सफाई रखने और अपेक्षित रंगाई पुताई के साथ ही पौधे और गमले रखने के भी निर्देश दिये।