उज्जैन

आवास योजना के लाभ हेतु शिविर में बैंक काउंटर भी लगाएं – आयुक्त श्री ऋषि गर्ग

(देवराज सिंह चौहान)  उज्जैन: आयुक्त श्री ऋषि गर्ग निर्देशित किया है कि प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ हितग्राहियों को दिलाए जाने एवं इसमें बैंकों का सहयोग सुनिश्चित किये जाने हेतु शहर सरकार आपके द्वार शिविर में बैंक काउंटर भी स्थापित किये जाएं।
इसी तारतम्य में प्रधानमंत्री आवास योजना (सबके लिये आवास 2022) के घटक सी.एल.एस.एस. (क्रेडिट लिंक सब्सिडी स्कीम) के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु बैंक/हाउसिंग फायनेंस कंपनी अधिकारियों के साथ बुधवार को बैठक आयोजित की गई। बैठक में अपर आयुक्त श्री पवन कुमार चैहान, उपायुक्त श्री भविष्य खोब्रागड़े, झोनल अधिकारी श्री पी.सी. यादव सहित समस्त हाउसिंग फायनेंस कंपनी के अधिकारी उपस्थित हुए।
बैठक में सी.एल.एस.एस. स्कीम का प्रस्तुतीकरण प्रस्तुत किया गया। बैठक का मुख्य उद्देश्य प्रधानमंत्री आवास योजना सी.एल.एस.एस. का प्रभावी क्रियान्वयन बैंक के माध्यम से करना है। जिसके अन्तर्गत ई.डब्ल्यू.एस./एल.आई.जी./एम.आई.जी-1/एमआईजी-2 हेतु अलग अलग आय समूह रू. 0 से 3 लाख, रू. 03 से 6 लाख, रू. 6 लाख से 12 लाख एवं रू. 12 ये 18 लाख हेतु सब्सिडी रू. 2.67 लाख अधिकतम प्राप्त हो सकती है जिससे हितग्राहियों को गृह ऋण पर कम ई.एम.आई. का भुगतान करना होगा।
उपरोक्त घटक का लाभ दिये जान के सम्बंध में शहर सरकार आपके द्वारा कार्यक्रम में शिविर लगाये जाकर आवेदन प्राप्त किये जाने की कार्यवाही हेतु समस्त झोनल अधिकारियों एवं सहायक राजस्व अधिकारियों को निर्देश प्रदान किये गए।