रेलवे स्टेशन पर फुट ओवर ब्रिज गिरा, हादसे में दो लोगों की मौत, कई घायल
भोपाल: (देवराज सिंह चौहान) भोपाल रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 2 पर गुरुवार सुबह फुट ओवर ब्रिज की सीढ़ियां टूटकर गिर गईं. इस हादसे की चपेट में आने से दो लोगों की मौत हो गई जबकि 9 लोग घायल हो गए. घायलों को हमीदिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हादसा सुबह तकरीबन 9:00 बजे के आस पास हुआ.
प्लेटफार्म पर ही कैंटीन चलाने वाले व्यक्ति ने का कहना है कि उसने रेलवे प्रशासन को फुट ओवर ब्रिज पर लगे प्लेट्स के खिसकने की बात बताई थी. फिर भी कोई एक्शन नहीं लिया गया. जबकि डीआरएम का कहना है कि इस मामले में जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है कि लापरवाही कहां बरती गई.
कैंटीन संचालक ने बताया कि कुछ यात्रि फुट ओवर ब्रिज के नीचे बैठे हुए थे और कुछ नीचे से गुजर रहे थे. उसी वक्त फुट ओवर ब्रिज की सीढ़ियां टूटकर गिर गईं. डीआरएम ने इस हादसे में अब तक 9 घायलों की पुष्टि की है, जबकि दो लोगों की मौत हो गई है.