प्रायवेट हॉस्पिटल की लगातार मनमानीके विरोध में बुधवार को शिवसेना जिला इकाई उज्जैन द्वारा कोठी पैलेस पर कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा।
(देवराज सिंह चौहान) उज्जैन। प्राइवेट हॉस्पिटल की मनमानी एवं उनके द्वारा वसूली जा रही मनमानी फीस के विरोध में बुधवार को शिवसेना जिला इकाई उज्जैन द्वारा कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा। जिला अध्यक्ष धीरज सिंह ठाकुर एवं नगर प्रमुख लक्ष्मण पटेल के नेतृत्व में निजी चिकित्सा क्षेत्र में नागरिकों के साथ जो ठगी हो रही है उस पर प्रशासन को विराम लगाना चाहिए। मंदी के दौर में चिकित्सा व्यवसाय भी प्रभावित हुआ है। लेकिन उज्जैन शहर के नर्सिंग होम द्वारामरीजों एवं उनके परिजनों को पैकेज दिया जाता है। उससे 30 या 30% अधिक राशि की वसूली की जा रही है। जिस पर पाबंदी लगाई जा कर पारदर्शिता लाई जावे। एक तरफ की जांच विभिन्न हॉस्पिटल नर्सिंग होम के अलग-अलग भाव निर्धारित कर मनमानी वसूली की जा रही है। जिस पर प्रभावी प्रतिबंध कानून के माध्यम से लगाया जा वे सामान्य तौर पर किसी भी निजी हॉस्पिटल लिया नर्सिंग होम में भर्ती रोगी के परिजनों को 40 हजार से 80 हजार बिल बनाना एक सामान्य प्रक्रिया बन गई है। प्राइवेट हॉस्पिटल में 2-3 दिन भार्ती मरीज को 16 से 20 हजार रूपये का बिल थमा दिया जाता है। प्रशासन की ओर से निजी हॉस्पिटल का राशि का कोई पैमाना निर्धारित नहीं है। इस वजह से प्राइवेट, नर्सिंग होम हॉस्पिटल वाले मनमानी राशि वसूलते है। वही प्रायवेट हास्पिटलो द्वारा डाक्टर जो दवाइयां लिखते हैं वह हॉस्पिटल एवं उसके आसपास ही मिलती है शहर के अन्य स्थानों पर नहीं मिलती इससे यह स्पष्ट है कि चिकित्सक एवं दवाइयों की दुकान पर कमीशन का जो खेल चल रहा हे उसे रोका जाए। कोठी पैलेस पर ज्ञापन के दौरान शिवसेना जिलाध्यक्ष धीरज सिंह ठाकुर, दशरथ सिंह चौहान, नगर प्रमुख लक्ष्मण पटेल, किशोर कुमावत, पंकज मंडलोई, प्रभुलाल शर्मा, राजू देवड़ा, धीरज जाटवा, विजय वर्मा, गोवर्धन राठौर, अविनाश गुरू, बबलु गोस्वामी, रेखा जयसवाल, स्नेहा आदि ने एसडीएम संजीव साहू को कलेक्टर के नाम एक ज्ञापन सौंपा एवं प्रशासन से मांग है कि जल्द निजी हास्पिटल, नर्सिंग होम को वाजिब राशि का बिल दिये जाने के लिए निर्देशित करे।