आयकर विभाग के द्वारा आज उज्जैन में श्रीगंगा प्रतिष्ठान की सभी ब्रांचो पर छापेमार कार्यवाई की गई
उज्जैन आयकर विभाग के द्वारा आज उज्जैन में श्रीगंगा प्रतिष्ठान की सभी ब्रांचो पर छापेमार कार्यवाई की गई। आयकार विभाग उज्जैन की करीब पांच टीम के द्वारा श्री गंगा प्रतिष्ठान की सभी दुकानों पर कार्यवाई को अंजाम दिया गया। फ्रीगंज क्षेत्र में स्थित श्रीगंगा मिष्ठान और श्रीगंगा ब्रेकर पर आयकर विभाग की टीम पुलिस बल के साथ पहुची और दस्तावेज खंगालना शुरू किये इसी तरह श्रीगंगा देवास रोड पर भी आयकर विभाग की टीम पहुची इसी तरह श्रीगंगा की नानाखेडा C21 माल की शॉप पर भी आयकर की टीम पहुची वही श्रीगंगा प्रतिष्ठान के मालिक के इंदौर रोड स्थित घर पर भी आयकर विभाग की कार्यवाई चल रही है आयकर विभाग उज्जैन , आगर , राजगढ़ ,सहित आसपास के जिले जो उज्जैन आयकर विभाग के अंतर्गत आते है सभी दूर की टीम इस कार्यवाई में शामिल है। आयकर विभाग की ये सर्वे की कार्यवाई है जो टेक्स चोरी की शिकायत मिलने पर की जा रही है ,संभवता ये कार्यवाई देर रात तक चलेगी कार्यवाई के दोरान टीम श्रीगंगा प्रतिष्ठान की सभी ब्रांच से दस्तावेज की जानकारी जुटा रहे है।