लायंस क्लब गोल्ड सर्वश्रेष्ठ क्लब से सम्मानित
उज्जैन: (देवराज सिंह चौहान) लायंस इंटरनेशनल के डिस्ट्रिक्ट 3323 G-2 के रीजन- 3 की रीजन कॉन्फ्रेंस में चेयरपर्सन लायन राजशेखर शर्मा और कार्यक्रम की मुख्य अतिथि पूर्व इंटरनेशनल डायरेक्टर लॉयन अरुणा ओसवाल ने सर्वश्रेष्ठ क्लब का खिताब लायंस क्लब गोल्ड को दिया गया । क्लब को कुल 9 अवार्ड प्राप्त हुए । सर्वश्रेष्ठ अध्यक्ष और श्रेष्ठ बैनर प्रेजेंटेशन का खिताब क्लब अध्यक्ष लायन आलोक ऐरन को दिया गया।सर्वश्रेष्ठ पिन कलेक्शन का खिताब लायन संजय सक्सेना को मिला। सर्वश्रेष्ठ स्क्रैपबुक व सर्वश्रेष्ठ फोटो एल्बम भी क्लब के खाते में आये। क्लब दुआरा आयोजित पीस पोस्टर प्रतियोगिता को बेस्ट सर्विस एक्टिविटी , बेस्ट रीजन विजिट और क्लब कोषाध्यक्ष लायन शैलेश सोनी को बेस्ट ड्रेस अवार्ड से नवाजा गया।
जानकारी क्लब PRO डेरिक विलियम द्वरा दी गयी।