देवास

कैलादेवी मंदिर पर शिवरात्री पर भव्य आयोजन प्रसाद केे साथ होगा रूद्राक्ष का वितरण

देवास। (देवराज सिंह चौहान) सिद्धपीठ माँ कैलादेवी मंदिर पर स्थित ज्योर्तिलिंग महादेव मंदिर को शिवरात्रि के लिए भव्य रूप से रंग रोगन कर सजाया जा रहा है। इसी के साथ प्रवेश द्वार को भी दक्षिण भारत से बुलाए गए कारीगरों द्वारा रंग रोगनकर सजावट की जा रही है। प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी 21 फरवरी शुक्रवार को महाशिवरात्री पर फरियाली के साथ्ज्ञ शिव के प्रिय रूद्राक्ष का वितरण भी किया जाएगा। इसके लिए साठ हजार रूद्राक्ष मंगाए गए हैं, साथ ही दो मुखी रूद्राक्षों का वितरण किया जाएगा। मंदिर संस्थापक मन्नुलाल गर्ग, मंदिर उत्सव समिति के संयोजक रायसिंह सेंधव, मंदिर ट्रस्ट अध्यक्ष ब्रजमोहन अग्रवाल एवं ट्रस्टियों नेे भक्तों से अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में पधार कर महाप्रसादी एवं रूद्राक्ष का लाभ लें ।