आम रास्ते पर अतिक्रमण ग्राम पंचायत सरपंच ने दिया जिलाधीश को आवेदन
देवास। (देवराज सिंह चौहान) सदाशिव पुरा सरपंच कांतिलाल पटेल ने जिलाधीश को आवेदन देकर बताया कि हेमसिंह, कैलाशसिंह, फूलसिंह पिता चेना जी द्वारा देवास बरोठा मार्ग दक्षिण में ग्राम आबादी के आम रास्तेे पर अतिक्रमण कर लिया गया है। ग्राम पंचायत द्वारा जब इनको नोटिस दिया गया तो इन लोगों नेे इनकी पत्नियों के नाम से भूखण्ड प्रमाण पत्र जिस पर कि दिनांक तथा ठहराव प्रस्ताव नहीं है तथा सदाशिव पुरा पंचायत की जगह पर ग्राम बरोठा लिखा है जबकि इस पंचायत मेंं बरोठा गांव है ही नहीं। ऐसे जाली प्रमाण पत्र की फोटो कापी प्रस्तुत की सचिव द्वारा जब इनसे मूल प्रति दिखाने के लिए कहा गया तो इनका कहना था कि मैं पंचायत में मूल प्रति नहीं दिखाउंगा। इन्होंने जो प्रमाण पत्र की फोटो कॉपी दी है उस पर पूर्व सरपंच रामेश्वर पिता छोगालाल निवासी गीला खेडा के हस्ताक्षर है । इस बारे में पूर्व सरपंच को एक पत्र लिखकर इन प्रमाण पत्रों की जानकारी चाही गर्ई लेकिन पूूर्व सरपंच द्वारा इस विषय में कोई जवाब नहीं दिया गया। इनके प्रमाण पत्र की छाया प्रति के आधार पर पंचायत में इनकी खोज की गई लेकिन ग्राम पंचायत में इनका कोई रिकार्ड नहीं मिला। ये प्रमाण पत्र फर्जी तरीके से बनाए गए हैं। सरपंच कांतीलाल ने जिलाधीश से मांग की है कि इनके प्रमाण पत्रों की जांच करवाकर इनके खिलाफ उचित कार्यवाही की जाए तथा आम रास्ते पर से इनका अतिक्रमण हटवाकर इसे खुलवाया जाए।