अजा वर्ग की महिला को मकान नहीं बनाने दे रहे दबंग लोग
देवास। (देवराज सिंह चौहान) अर्जुन नगर राधागंज निवासी कृष्णाबाई पति स्व. बद्रीलाल ने जनसुनवाई में जिलाधीश को आवेदन देकर बताया कि ग्राम पंचायत सदाशिवपुरा केे चामुण्डा नगर में मेरा स्वयं का प्लाट है जिस पर मैं मकान का निर्माण करना चाहती हूँ जिसकी विधिवत कार्यवाही मेरे द्वारा पूूर्ण कर ली गई है लेकिन गांव के ही दबंग हेमसिंह, पर्वतसिंह, कैलाशसिंह, फूलसिंह पिता चेनसिंह द्वारा मुझे मेरा मकान नहीं बनाने दिया जा रहा है तथा इनके द्वारा ठेकेदार को भी भगा दिया गया है। इसकी शिकायत मेरे द्वारा सरपंच को की गई तब सरपंच ने प्लाट पर चूने की लाईन डलवा दी और जब पुन: काम प्रारंभ करने लगे तो हेमसिंह, पर्वतसिंह, कैलाशसिंह, फूूलसिंह, महेेश तथा हेमसिंह व पर्वतसिंह की पत्नियां वहां आ गई तथा मुझे जाती सूचक शब्दों का इस्तेमाल कर गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी देने लगे औैर कहा कि अगर तुमने मकान बनाया तो तूझे काट कर इसी प्लाट में गाड़ देंगे। सरपंच द्वारा इन लोगों को समझाने पर भी ये लोग नहीं मान रहे है। इसकी शिकायत मेरे द्वारा पूर्व मे 1.7.2019 को की गई थी जिस पर कोई कार्यवाही नहीं होने से इन लोगों के हौसले और बढ़ गए हैं। ये लोग मेरे साथ रोजाना झगड़ा कर रहे हैं जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। कृष्णा बाई ने अपील की है कि इन लोगोंं के खिलाफ उचित कार्यवाही की जाए तथा पुलिस संरक्षण में मेरा मकान बनवाया जाए।