देवास

मॉब लांचिग कर की जान से मारने की कोशिश जनसुनवाई में दिया जिलाधीश को आवेदन

देवास। (देवराज सिंह चौहान) आनंद नगर निवासी साजिद अली ने जिलाधीश को आवेदन देकर बताया कि मेरे द्वारा  14 नवम्बर 2019 को आनंद नगर में बिना अनुमति के गार्डन में बने शेड की शिकायत की गई थी। दिनांक 6 फरवरी 2020 को सुबह 11 बजे पुलिस जवान द्वारा मेरा बयान दर्ज किया था। उसके पश्चात पार्षद के सहयोगी राजा नामक व्यक्ति और उसके चार पांच साथियों ने षडयंत्र रचकर आपसी दुशमनी निकालने के इरादे से आनंद नगर में चल रहे धरने में लोगोंं को भड़काया कि यह व्यक्ति धरने का विरोध कर रहा है और मॉब लांचिग कर मेरी हत्या करने की कोशिश की। लेकिन शहर काजी अबुल कलाम और पत्रकार सैयद अजहर अली ने मुझे वहां से बचाकर निकाला । इन लोगों ने पूर्व में भी एक औरत के द्वारा मेरे खिलाफ झूठी शिकायत करवाई थी जिसकी वजह से मै और मेरा परिवार काफी परेशान हुए। मेरे द्वारा की गई शिकायत पर भी कोर्ई कार्यवाही नहीं की गई है। साजिद ने जिलाधीश से मांग की है कि उक्त शिकायत पर उचित कार्यवाही की जाए तथा मेरी एवं मेरे परिवार की जान माल की रक्षा की जाए तथा दोषियों पर उचित कार्र्यवाही की जाए।

👁️ Views Today: 10

📊 Total Views: 766