दतिया

अजब है: बिना गायों वाले गौशाला का करा दिया पशुपालन मंत्री से लोकार्पण

दतिया: (देवराज सिंह चौहान) मध्य प्रदेश के दतिया में अफसरों की बड़ी लापरवाही सामने आई है. यहां जिला प्रशासन के अधिकारियों ने पशुपालन मंत्री से एक ऐसी गौशाला का लोकार्पण करा दिया जिसमें गायें थी ही नहीं. जब यह बात मंत्री जी को पता चली तो उन्होंने अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई.

दरअसल, पशुपालन मंत्री लाखन सिंह यादव सोमवार को दतिया में विकास कार्यों का जायजा लेने के साथ नवनिर्मित गौशाला व आंगनबाड़ी के लोकार्पण के लिए पहुंचे थे. इस दौरान जिला प्रशासन के अधिकारियों ने उनसे ग्राम विछोदना में नवनिर्मित गौशाला का लोकार्पण करवा दिया. इसके बाद मंत्री ने गौशाला में गायों के बारे में पूछा तो पता चला कि यहां तो अभी गायें हैं ही नहीं. इस पर मंत्री लाखन सिंह नाराज हो गए.

पशुपालन मंत्री ने जिला पंचायत CEO भगवान दास को फटकार लगा दी. CEO ने इस लापरवाही का ठीकरा सरपंच के सिर फोड़ने की कोशिश की. हालांकि मंत्री जी ने उनकी एक न सुनी और कहा कि यह सरकारी गौशाला है, सरपंच की निजी गौशाला नहीं है. उन्होंने अफसरों से कहा कि ये उनकी बहुत बड़ी गलती है. मंत्री जी की फटकार के बाद जिला पंचायत CEO इधर-उधर झांकते नजर आए.

भांडेर के विछोदना गांव में 27 लाख 72 हजार रुपए की लागत से यह गौशाला बनाई गई है. इसका संचालन ढाई एकड़ के इलाके पर होगा. अभी इसकी क्षमता 100 पशुओं की है. बाद में इसे भी बढ़ाने की योजना है.