भोपाल

नगरी निकाय चुनाव से पहले पक्के होंगे 40 हजार कर्मचारी

भोपाल:(देवराज सिंह चौहान) मध्य प्रदेश में होने वाले नगरीय निकाय चुनाव से पहले साल 2007 से 2016 तक के दैनिक वेतन भोगी (दैवेभो) कर्मचारियों को नियमित किया जाएगा. इसमें नगरीय निकाय के दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों को शामिल किया जाएगा. इससे 40 हजार कर्मचारियों को फायदा मिलेगा. जबकि तृतीय श्रेणी के दैनिक वेतनभोगी कर्मचारी 60 और चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी 62 वर्ष में सेवा निवृत्त होंगे.
नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री जयवर्धन सिंह ने सोमवार को नगर निगम अधिकारी-कर्मचारी स्नेह सम्मेलन में यह बात कही थी. उन्होंने कहा कि इस संबंध में संघ के प्रतिनिधि मंडल से चर्चा कर जल्द आदेश जारी किया जाएगा. सिंह ने कहा कि कर्मचारियों की सेवानिवृत्ति की आयु बढ़ाने, राष्ट्रीय पेंशन स्कीम का लाभ, अवकाश 290 से बढ़ाकर 340 दिन करने, सेवा समाप्ति और EPF के संबंध में भी सकारात्मक निर्णय लिया जाएगा.

जयवर्धन सिंह ने कहा कि नगरीय निकायों में जितने भी पद खाली हैं, उन्हें भरा जाएगा. नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री ने कहा कि पदों पर नई नियुक्ति करने से पहले निकायों में काम कर रहे दैनिक वेतनभोगियों को उनकी योग्यता अनुसार प्राथमिकता दी जाएगी.

इस फैसले से राजधानी भोपाल में जहां दो हजार कर्मचारियों को लाभ मिलेगा. वहीं वेतन भत्ते में तीन से साढ़े हजार का इजाफा हो सकता है. कर्मचारियों को विनियमित राष्ट्रीय पेंशन स्कीम का लाभ मिलेगा. साल में तीन राष्ट्रीय अवकाश (26 जनवरी, 15 अगस्त और 2 अक्टूबर) और पांच त्योहारी अवकाश मिलेगा. जबकि 7 दिन का आकस्मिक अवकाश और रविवार को साप्ताहिक छुट्टी का भी प्रावधान होगा. महिला कर्मचारियों को नियमानुसार मातृत्व अवकाश देने की योजना है.