93 ब्लास्ट का आरोपी हलारी मूसा गिरफ्तार
अहमदाबाद: गुजरात ATS ने अंतरराष्ट्रीय ड्रग रैकेट में शामिल मुनाफ हलारी मूसा को गिरफ्तार किया है. मूसा को एटीएस ने मुंबई से गिरफ्तार किया है.
एटीएस को 1500 करोड़ के ड्रग्स मामले में मूसा की तलाश में थी. वह मोहम्मद अनवर हाजी नाम से नैरोबी में रह रहा था. मुनाफ के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस भी जारी किया गया था.
मूसा के पास पाकिस्तानी पासपोर्ट था और इसी के आधार पर वह यात्रा कर रहा था. मुनाफ 1993 में मुंबई ब्लास्ट मामले में भी एक आरोपी है.