कार खरीदी, शराब पी और फिर श्मशान में किया डांस
कोटा: नई कार खरीदने पर आमतौर पर लोग मिठाई बांटते हैं, उसकी पूजा करवाते हैं. कोटा में एक तबका ऐसा भी है, जिसने मंगलवार को कार खरीदने के बाद शराब पीकर उत्पात की हद पार कर दी.
हालांकि, सांटिया समाज के लोगों ने शराब पीकर किशोरपुरा मुक्तिधाम में चिता के सामने डांस किया. दरअसल, सांटिया समाज के जुगल नामक व्यक्ति की पांच साल पहले मौत हो गई थी, जिसका अंतिम संस्कार किशोरपुरा मुक्तिधाम में किया गया था.
इसी परिवार की एक महिला ने एक कार खरीदी, जिसके बाद मंगलवार को परिवार के सभी लोग शराब पीकर किशोरपुरा मुक्तिधाम पहुंचे. वहां पर भी बड़ी मात्रा में शराब लेकर गए और वहां एक पत्थर पर जमकर शराब चढ़ाई. इसके बाद इन लोगों ने वहां एक चिता के सामने जमकर डांस किया. इस दौरान वहां महिलाओं ने भी शराब पी और ढोल की थाप पर सांटिया लोग डांस करने लगे. सबसे बड़ी बात यह है कि इस तरह की हरकत करते वहां किसी ने इन्हें रोका भी नहीं.
Views Today: 11
Total Views: 776