एक ही परिवार में मिले कोरोना वायरस के 3 संदिग्ध, रिश्तेदार से मिलने पहुंचे थे चीन
भोपाल: (देवराज सिंह चौहान) भोपाल में कोरोना वायरस के 3 संदिग्ध पाए गए हैं. यह तीनों संदिग्ध एक ही परिवार के हैं, जिन्हें फिलहाल एम्स के मेडिसिन विभाग में बने isolation वार्ड में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि यह परिवार कुछ ही दिन पहले चीन की यात्रा से लौटा है. इन तीनों संदिग्धों में सर्दी, जुकाम, गले में खरास व बुखार के लक्षण दिखाई दिए जिसके बाद इन्हें एम्स में भर्ती कराया गया.
फिलहाल सुआब के सैंपल जांच के लिए एनआईवी पुणे भेजे गए हैं, अभी कोरोना वायरस की पुष्टी नहीं हो पायी है.
बता दें कि कोरोना वायरस के तीनों संदिग्ध चीन में रह रहे अपने रिश्तेदार से मिलने वहां पहुंचे थे. यह तीनों लोग उसके बुलाने पर घूमने के लिए चीन गए थे, वहां से लौटने के बाद इन तीनों में यह लक्षण देखने को मिले.
कोरोना वायरस को लेकर बीते दिनों स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट ने बताया था, कि मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस मिलना स्वास्थ्य विभाग के लिए चुनौती है, उन्होंने यह भी कहा था कि, ‘सभी संभागों के कलेक्टर और स्वास्थ्य अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं और संदिग्ध के मिलने पर तत्काल रोकथाम के उपाय किए जाएंगें’.
इस संबंध में भारत सरकार ने वायरस से संबंधित सवाल और समाधान के लिए हेल्पलाइन नंबर शुरू किया है जो 24 घंटे सेवा में उपलब्ध है. वहीं दूसरी तरफ छत्तीसगढ़ सरकार ने भी एडवाइजरी जारी की है जो बीमारी से बचने और सावधानी बरतने की पूरी जानकारी प्रदान करेगी.