मिड-डे मील के दौरान स्कूल स्टाफ की लापरवाही से मासूम की मौत, हिरासत में 6 रसोइया
मीरजापुर: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मीरजापुर में मिड-डे मील बनाते समय स्टाफ की लापरवाही से हुई 3 साल की मासूम की मौत मामले में 6 रसोइयों को हिरासत में लिया गया है. साथ ही प्रधानाध्यापक को निलंबित कर दिया गया है.
दरअसल, सोमवार को लालगंज क्षेत्र के रामपुर अतरी गांव में मिड-डे मील के लिए बनाई गई सब्जी के भगोने में गिरने से 3 साल की आंचल की मौत हो गई. बताया गया कि हादसा उस वक्त हुआ जब स्कूल में रसोइया कान में ईयर फोन लगाकर गाने सुनने में लगी थी. खेलते वक्त भगोने में बच्ची के गिर जाने के बाद उसे निकालने के बजाए सभी रसोइया भाग गई. वहीं, गरम सब्जी के भगोने में गिरने से बच्ची गंभीर रूप से झुलस गई. उसे स्थानीय अस्पताल के बाद मंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां कुछ घंटे बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
वहीं, मंगलवार को आक्रोशित ग्रामीणों ने स्कूल में पहुंचकर कार्रवाई और मुआवजे की मांग की. घटना की गंभीरता को देखते हुए जिलाधिकारी सुशील पटेल और एसपी धर्मवीर सिंह दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को शांत कराया.
इस दौरान जिलाधिकारी ने आश्वस्त किया कि पीड़ित परिवार को हर संभव मदद मुहैया करवाई जाएगी. अब तक की गई कार्रवाई के बारे में जानकारी देते हुए जिलाधिकारी ने बताया कि स्कूल के प्रधानाध्यापक को निलंबित कर दिया गया है. वहीं 6 रसोइयों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर हिरासत में लिया गया है.