उत्तरप्रदेश

कर्ज के बोझ से परेशान किसान ने की आत्महत्या

हमीरपुर: (देवराज सिंह चौहान)  उत्तर प्रदेश के हमीरपुर में एक किसान ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. पचखुरा गांव में रहने वाले किसान बृजेंद्र सिंह ने आर्थिक तंगी और कर्ज के बोझ में दबकर खुदकुशी करने का फैसला किया. फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

बताया जा रहा है कि बृजेंद्र सिंह नाम के किसान के पास 7 बीघा खेती थी. लेकिन बीते कई सालों से फसल ठीक ना होने की वजह से उसपर बैंक का क़र्ज़ बढ़ता जा रहा था. कुछ साहूकारों का भी उसपर कर्ज था. जिसे वो काफी वक्त से चुका नहीं पा रहा था.

जानकारी के मुताबिक, बृजेंद्र सिंह की बेटी की भी शादी नहीं हो रही थी. वो बेटी के हाथ पीले करने की कोशिश कर रहा था, लेकिन पैसे की कमी की वजह से कोई भी उससे शादी करने को राजी नहीं था. इस वजह से बृजेंद्र सिंह काफी परेशान रहता था. इसीलिए उसने खेत में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.

किसान द्वारा आत्महत्या किये जाने की सूचना पाकर जरिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची. जिसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

👁️ Views Today: 10

📊 Total Views: 767