उदयपुर राजस्थान

CAA के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान हंगामा, पुलिस ने किया लाठीचार्ज

उदयपुर: (देवराज सिंह चौहान) सीएए के विरोध में बन्द के आह्वान का उदयपुर में मिला जुला असर देखने को मिला. इस दौरन बंद समर्थकों को काबू करने के लिए पुलिस ने जम कर लाठिया भांजी. इस दौरान दो पुलिस कर्मियों के साथ एक दर्जन से अधिक हुड़दंगियों के चौटें आई हैं.

इस दौरान कई गजह पर सीएए का समर्थन कर रहे व्यापारी और बन्द समर्थकों के बीच जम कर नारेबाजी देखने को मिली. वहीं, दो स्थानों पर हुड़दंग कर रहे बन्द समर्थकों को काबू करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा. बन्द करवाने निकले क्रांति मोर्चा के सदस्यों ने सुबह जबरन दूकानों को बन्द करवाने को प्रयास किया तो पुलिस ने जबर दूकानें बन्द नहीं करवाने को लेकर उन्हें कड़ी हिदायत दे दी, जिसका असर भी देखने को मिला.

बंद समर्थक लोग देहली गेट से हाथीपोल की तरफ जा रहे थे रैली में शामिल कुछ लोगों ने हुड़दंग करते हुए जबरन दूकानें बन्द करवाने को प्रयास किया. इस दौरान एक दूकान में जम कर तोड़-फोड़ की गई. इसके बाद हुड़दंगियों पर पुलिस ने जमकर लाठिया भांजी.

यही नहीं बन्द समर्थकों की रैली कोर्ट चौराहे पर समाप्त होनी थी, लेकिन वे कलेक्ट्रेट तक पहुंच गए. इस दौरान रैली में शामिल कुछ लोगों ने नारेबाजी करते हुए कलेक्ट्रेट में गुसने का प्रयास किया तो पुलिस को एक बार फिर लाठीचार्ज करना पड़ा. इस दौरान भीड़ में शामिल कुछ हुड़दंगियों ने पुलिस पर पथरवाव भी किया, जिसमें दो पुलिसकर्मियों को चोटें भी आई.

आधे दिन तक चले इस घटना क्रम के दौरान बन्द समर्थकों ने कई जगह पर हुड़दंग करने का प्रयास किया, लेेकिन पुलिस ने उनके मनसुबों को सफल नहीं होने दिया. बावजूद इसके वे तीन स्थानों पर हुड़दंग करने में सफल रहे. इसी को लेकर पुलिस ने शहर के तीन अलग-अलग थानों में मामले दर्ज कार्यवाई शुरू की है.

बहरहाल पुलिस ने इस दौरान कार्यवाई करते हुए एक दर्जन से अधिक हुड़दंगियों को हिरातस में लिया है. वहीं, अब पुलिस वीडियो फुटेज और सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो के आधार पर हुडदंगियों की पहचान करने में जुटी है.