संयुक्त ब्राह्मण परिवार द्वारा धर्मशाला में निशुल्क शिविर
उज्जैन पल्लवी शर्मा संयुक्त ब्राह्मण परिवार द्वारा मकसी रोड पर रामदास धर्मशाला में निशुल्क शिविर 19 तारीख को लग रहा है ज्यादा से ज्यादा ब्राह्मण परिवार शिविर में आकर शिविर का लाभ उठाएं इस शिविर में कई ब्राहम्ण समितियों का योगदान हैं। युवा कल्याण औदिच्य ब्राहम्ण समिति लियो एवं फ्रेंण्डस क्लब समिति भारत विकास परिषद विक्रमादित्य आदि कई ब्राहम्ण समितियां सम्मिलित हैं। इस शिविर में सभी प्रकार की बिमारियों का निःशुल्क परामर्श एवं दवाईयॉं दि जाएगी। इस शिविर में कई रोगों के विशेषगयों डॉक्टरों का सहयोग दिया जा रहा हैं। यह जानकारी हमें सयोजक प. अजय यादव द्वारा दि गई । लो