जेपीएल कपल क्रिकेट मैच आयोजित
उज्जैन। जेसीआई उज्जैन द्वारा जेपीएल कपल क्रिकेट मैच सीज़न 3 का आयोजन होटल अनंदम में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ उज्जैन विकास प्राधिकरण के सीईओ एवं श्री महाकाल मंदिर प्रशासक सुजान सिंह रावत के मुख्य आथित्य में राष्ट्र गान कर व मशाल जलाकर किया गया। अतिथि का स्वागत संस्थापक अध्यक्ष विवेक गुप्ता, अध्यक्ष सिद्ध ब्रंज़ल, सचिव गिरीश सोनी, मनीष दुग्गड़, आनंद जड़िया, पवन जैन, अजय मित्तल आदि द्वारा किया गया। पूरे दिन चले सभी मैच बहुत ही रोमांचक रहे। महिलाओं ने अच्छे-अच्छे बल्लेबाजों के विकेट लिए। अंत मे विजेता के रूप में कप्तान कार्तिके शर्मा की टीम अर्थसेवियर्स रही।
अवार्ड सेरेमनी व सांस्कृतिक कार्यक्रम के मुख्य अतिथि तराना विधायक महेश परमार व विशेष अतिथि अजीतसिंह ठाकुर व सूर्यनारायण मिश्रा थे। अतिथियों द्वारा सभी मेन ऑफ द मैच, वुमन ऑफ द मैच, मेन ऑफ द सीरीज, वुमन ऑफ द सीरीज, व विजेता टीम, रनरअप टीम को ट्रॉफी दी गयी। इस अवसर पर वर्ष 2020 के अध्यक्ष अंकित बंसल व सचिव गिरीश सोनी की घोषणा विवेक गुप्ता द्वारा की गई। संचालन मृदुल बंसल द्वारा किया गया। जानकारी आलोक ऐरन ने दी।