तेनशिनकान कराते एसोसिएशन नीमच के तीन खिलाड़ी राज्यस्तरीय शालेय
नीमच| (पवन कुमरावत)तेनशिनकान कराते एसोसिएशन नीमच के तीन खिलाडियों का चयन राज्यस्तरीय शालेय क्रिडा प्रतियोगिता के लिए हुआ है। एसोसिएशन की जनरल सेक्रेटरी श्रीमती मीरा थापा ने बताया कि इस संस्था से प्रशिक्षण प्राप्त खिलाडी जसप्रीत सिेंह पिता श्री दलेर सिंहए कुण् प्रियल जैन पिता श्री मनीष जैन एवं कुण् प्रियंकी प्रजापति पिता श्री किशोर प्रजापति ने कडी मेहनत करते हुए पहले तहसील स्तरीयए जिला स्तरीयए संभाग स्तरीय शालेय क्रिडा प्रतियोगिता में पदक जितते हुए राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयनित होकर आज जबलपुर के लिए रवाना हुए। ऐसासिएशन के अध्यक्ष श्री अशोक गंगानगरए उपाध्यक्ष श्री दीपक थापाए कोषाध्यक्ष श्रीमति भागवन्ती कुमरावत एवं सभी सम्मानीय सदस्यों एवं अभिभावकों ने प्रतियोगिता में सफलता प्राप्त करने के लिए खिलाडि़यों को अपनी शुभकामनाऐं दी।