देश

लापरवाही के कारण, हुई दर्जनों मौत…

बछवाडा़ (बेगूसराय)विधुत विभाग की लापरवाही के कारण स्पर्षाघात से एक बार रानी एक पंचायत की महिला जिंदगी एवं मौत से जुझ रही है । जबकि इसके पुर्व में भी विभागीय लापरवाही के कारण हुए स्पर्षाघात से दर्जनों लोगों की मौत हो चुकी है । बुधवार को थाना क्षेत्र के रानी एक पंचायत स्थित आजाद नगर गांव के समीप एक खेत में पेड़ से जलावन तोड़ने के दौरान बुधवार की शाम बिजली के 11 हजार वोल्ट के तार के चपेट में आने से एक महिला बुरी तरह घायल गई। स्थानीय लोगो की मदद से घायल महिला को उपचार के लिए समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बछवाड़ा लाया गया। जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर ईलाज के लिए बेगूसराय अस्पताल भेज दिया। ग्रामीणों ने बताया कि रानी एक पंचायत के झमटिया गांव निवासी अनुप पासवान की पत्नी मंजू देवी व पुत्री सेखा देवी दोनों मां बेटी नारेपुर गांव के खेत में जलावन तोड़ने के दौरान ग्यारह हजार वोल्ट की तार में सट जाने के कारण बेहोश होकर गिर गई,मां को बेहोश होकर गिरते देख पुत्री जोर-जोर से चिल्लाने लगी। लड़की की चिल्लाने की आवाज सुनकर बजार समेत आस पास के लोग देखने के लिए जमा हो गये वही लोगो ने घायल महिला को आनन-फानन में अस्पताल ईलाज के लिए भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टर ने प्राथमिक ईलाज के बाद बेहतर ईलाज के लिए चिंता जनक स्थिति में बेगूसराय सदर अस्पताल रेफर कर दिया। बताते चले कि घटना स्थल पर बछवाड़ा पावर हाउस से निकली ग्यारह हजार विद्युत तार निकला है जो जमीन से मात्र पांच से छः फीट की उंचाई से गुजरा है। स्थानीय लोगो ने बताया कि ग्यारह हजार विद्युत तार जमीन से करीब रहने को लेकर विद्युत विभाग के पदाधिकारी को कई वार जानकारी दी गई। लेकिन आज तक ग्यारह हजार विद्युत तार को जमीन से उठाने का कोई साकारात्मक पहल नही किया गया जिस कारण आज इस प्रकार का हादसा हुआ। हालांकि घटना के बाद ग्रामीणों में तरह-तरह की चर्चा की जा रही है कोई सांप कटाने की बात कह रहे है तो कोई बिजली करंट लगने की। मामले को लेकर पीएचसी के डॉ अलकामा ने बताया की प्राथमिक उपचार किया गया है मरीज चिल्ला रही थी और मुंह से झाग भी निकल रहा था। रेफर किया गया जांच के बाद घटना का पता चल जायगा।