उज्जैन देश

लाइब्रेरी में पुस्तकें भेंट की मंडल अभिभाषक संघ को….

उज्जैन /प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी मंडल अभिभाषक संघ के वरिष्ठ सदस्य राजेंद्र नागर द्वारा अपनी पूज्य माता श्रीमती राधा देवी एवं  पिता श्री दामोदर दास नागर की पुण्य स्मृति में पुस्तकालय के लिए सुप्रीम कोर्ट केसेस, मध्य प्रदेश वीकली नोट के डाइजेस्ट आदि की नई पुस्तकें 14/10/19 की दोपहर भेंट की उक्त पुस्तकों से संघ के अभिभाषक गण लाभान्वित होंगे । इस अवसर पर मंडल अभिभाषक संघ के अध्यक्ष-अशोक यादव, सहसचिव-अमितकुमार मिश्रा , ट्रेंडमिडियेटर-हरदयालसिंह ठाकुर, बार के पूर्वअध्यक्ष-दिनेश पंड्या, मस्तानसिंह छाबड़ा,पं. योगेश व्यास एवं जुबेर कुरेशी, संतोष सिसोदिया ,अजय, चंदन गेरा,हेमंत बाडिया, मनोज सिसोदिया ,सोनाली विजयवर्गीय आदि उपस्थित थे ।