जबलपुर

प्रदेश अध्यक्ष आज गांधी संकल्प यात्रा में

जबलपुर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद श्री राकेश सिंह 5 अक्टूबर को जबलपुर की केंट विधानसभा में गांधी संकल्प यात्रा की अगुवाई करेंगे। यात्रा में पार्टी के जनप्रतिनिधि एवं कार्यकर्ता शामिल होंगे।निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार श्री राकेश सिंह प्रातः 11ः30 बजे केन्ट विधानसभा के मुखर्जी चौक मानेगांव से गांधी संकल्प यात्रा प्रारम्भ करेंगे। यहां से यात्रा सरस्वती शिश मंदिर राँझी, बड़ा पत्थर, किशन होटल, मस्ताना चौक, मोनी तिराहा, दर्शन सिंह तिराहा, व्हीकल मोड, शारदा नगर शारदा मंदिर, गोकलपुर मेन रोड, पंचायती कुंआ होते हुए जनता से संवाद करेगी। यहां से यात्रा उदय नगर, शोभापुर पुल, जयमीर चंदानी, शारदा कॉलोनी, सिद्धश्वर चौक, ईमली चौराहा, पोस्ट ऑफिस, जूला देव, इन्द्रप्रस्थ सामुदायिक भवन, भारत माता चौक, लाइफ लाईन, खम्बताल, राम लीला मैदान, माता काली मंदिर पहुंचेगी। यात्रा मार्ग में जल संरक्षण, सिंगल यूज पॉलिथिन मुक्त के लिए आमजन से अपील करेंगे। यात्रा पासी मोहल्ला, हनुमान मंदिर, चौकसे होटल, सब्जी मंडी सदर, सभी सदर की गली, गणेश चौक, सदर बाजार, टी.आई. क्रासिंग पर समाप्त होगी।

👁️ Views Today: 10

📊 Total Views: 775