उज्जैन

तीसरे दिन सेवा सप्ताह के अंतर्गत रक्त परीक्षण शिविर

उज्जैन। लायंस क्लब उज्जैन गोल्ड द्वारा सात दिवसीय सेवा सप्ताह के अंतर्गत तीसरे दिन रक्त परीक्षण शिविर का आयोजन फ्रीगंज स्थित लायंस हॉल पर किया गया। जिसमें  लगभग 200 से अधिक छात्र छात्राये और आमजन व बच्चो का रक्त परीक्षण कर सभी को कार्ड बनाकर दिए गए ।  क्लब अध्यक्ष लायन आलोक एरन ने बताया कि इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में डिस्ट्रिक्ट 3233 G2 के डिस्ट्रक्ट गवर्नर लॉयन आर.जी.पाठक उपस्थित थे।शिविर का शुभारंभ माताजी के चित्र पर माल्यर्पण कर किया गया। अतिथि का स्वागत क्लब चार्टर्ड अध्यक्ष लायन संजय सक्सेना ने किया । शिविर आयोजन में अजय उपाध्याय ,  पूजा पैथालॉजी का विशेष सहयोग रहा । कार्यक्रम के संयोजक लायन दिनेश श्रीवास्तव एवं लॉयन डेरिक विलयम थे।
 कार्यक्रम में क्लब सचिव लॉयन रविंद्र सिंह नील, कोषाध्यक्ष लॉयन शैलेश सोनी, लायन विशाल गांधी,लायन आनंद पोरवाल,लायन वैभव भक्त सहित कई लायन साथी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।