देवास

माता टेकरी परिक्रमा आज श्री वर्मा एवं विदुषी रिचा गोस्वामी रहेगी उपस्थित सभी से भाग लेने की अपील

देवास। प्रति वर्षा अनुसार निकलने वाली माता टेकरी परिक्रमा( पथवे )पर आज दिनांक 5 अक्टूबर 2019 को सुबह 9:00 बजे सीढ़ी मार्ग से निकाली जाएगी। यात्रा आयोजक अनिल गोस्वामी व सुधीर शर्मा ने बताया कि यात्रा में गरबा खेलती बालिकाएं बैंड बाजे भजन मंडली के साथ माता बहने गणमान्य नागरिक एवं युवा साथीयो को आमंत्रित किया गया है  ।वही प्रदेश सरकार के लोक निर्माण एवं पर्यावरण मंत्री श्री सज्जन सिंह वर्मा विदुषी रिचा गोस्वामी विशेष रूप से यात्रा में भाग लेंगी ।सभी भक्तजनों से अपील है कि वे यात्रा में भाग लेकर अपने जीवन को धन्य करें अवश्य पधारे ।यात्रा मार्ग पर भक्तों के लिए फरियाली ,पानी एवं अंत में प्रसाद वितरण का भी आयोजन किया गया है यात्रा के पूर्व भजन गायक जितेंद्र पटेल अपने भजनों की प्रस्तुति भी देंगे।