टीचर्स भर्ती के लिए आवेदन का आखिरी मौका, करीब 4000 पद खाली
पंचकुला, जेएनएन। HSSC PGT teachers Recruitment 2019: हरियाणा में PGT टीचर्स के तकरीबन 4000 पदों पर होने जा रही भर्ती के लिए आवेदन करने का गुरुवार को अंतिम दिन है। हरियाणा स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (Haryana Staff Selection Commission-HSSC) ने सरकारी स्कूलों में शिक्षकों (Teachers) के 3864 पदों के लिए भर्तियां निकाली हैं। इन पदों पर आवेदन का आज आखिरी दिन है। इससे पहले कमीशन की तरफ से रजिस्ट्रेशन (Registration) करने की अंतिम तिथि (last Date) आगे बढ़ा दी गई थी। जिसके मुताबिक 3864 PGT टीचर्स भर्ती के लिए उम्मीदवार 26 सितंबर, 2019 तक आवेदन कर सकते थे जबकि आवेदन शुल्क (Application fee) जमा करने की अंतिम तारीख 30 सितंबर, 2019 कर दी गई थी।
कमीशन बायोलॉजी (Biology), केमिस्ट्री (Chemistry), कॉमर्स (Commerce) और आर्ट्स (Arts) विषयों के शिक्षकों के लिए यह भर्ती कर रहा है। ये सरकारी नौकरी ढूंढ़ रहे उम्मीदवारों के लिए सुनहरा मौका है।
नोटिफिकेशन डिटेल (Notification details)-
विज्ञापन नंबर- 13/2019
महत्वपूर्ण तिथियां (Important Dates)-
आवेदन करने की अंतिम तिथि- 26 सितंबर, 2019
आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि- 30 सितंबर, 2019
HSSC भर्ती से जुड़ी जरूरी जानकारियां-
जीव विज्ञान- 127
रसायन विज्ञान- 131
कॉमर्स- 304
सिविल साइंस- 1373
अंग्रेजी- 530
फाइन आर्ट- 35
हिंदी- 194
इतिहास- 329
गणित- 522
संगीत- 35
फिजीकल एजुकेशन- 241
उर्दू- 6
कंप्यूटर साइंस- 37
आवेदन शुल्क (Application Fee)-
इन पदों पर आवेदन के लिए सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 500 रुपए शुल्क जमा करना होगा, जबकि महिलाओं के लिए 125 रुपए फीस तय की गई है। इसके अलावा हरियाणा के आरक्षित वर्ग के पुरुष (Reserved Category Male) आवेदकों को 125 रुपए और हरियाणा के आरक्षित वर्ग की महिलाओं (Reserved Category Women) को 75 रुपए फीस जमा करनी होगी। रिजर्वेशन का फायदा केवल उन्हीं उम्मीदवारों को दिया जाएगा जिनके पास हरियाणा का डोमिसाइल सर्टिफिकेट (Domicile Certificate) होगा। अन्य राज्यों के आरक्षित वर्ग के आवेदकों को सामान्य वर्ग में गिना जाएगा।