देश महाराष्‍ट्र

पूर्व केंद्रीय मंत्री हंसराज अहीर के काफिले से टकराया ट्रक

(देवराज सिंह चौहान) नागपुरः महाराष्ट्र के नागपुर में पूर्व केंद्रीय मंत्री हंसराज अहीर के काफिले में एक तेज रफ्तार ट्रक अचानक से घुस गया और इस दुर्घटना में 2 जवानों की मौत हो गई. चंद्रपुर-नागपुर रोड पर गुरुवार सुबह यह हादसा उस वक्त हुआ जब तेज रफ्तार ट्रक ने हंसराज अहीर की सुरक्षा में तैनात सीआरपी के वाहन को टक्कर मार दी. इस हादसे में एक सीआरपीएफ जवान और महाराष्ट्र पुलिस के जवान (ड्राइवर) की मौत हो गई. ऐसा बताया जा रहा है कि इस हादसे में 4 लोग घायल हुए है.

बताया जा रहा है कि हंसराज अहिर एक मीटिंग में भाग लेने के लिए दिल्ली जाना था उसी के लिए एयरपोर्ट जा रहे थे तभी ये हादसा हुआ.इस हादसे में पूर्व गृह राज्य मंत्री हंसराज अहीर भी घायल हुए है. लेकिन अब वह खतरे से बाहर.