देवास

शिप्रा नदी में पुल की मांग कर रहे हिरली निवासियों के समर्थन में उतरा कलोता समाज  

देवास। आखिल भारतीय क्षत्रिय कलोता समाज के हंसराज मण्डलोई व बैरागढ़ निवासी विक्रम सिंह पंवार व मनोहर सिंह पंवार ने बताया कि शिप्रा नदी में पुल की मांग कर रहे ग्राम हिरली के निवासियों व छात्र छात्राओं द्वारा पुल की मांग के समर्थन में कलोता समाज भी प्रदर्शन करेगा।
आज 27 सितम्बर शुक्रवार को दोपहर 2 बजे कलोता समाज के लोग पुल की मांग कर रहे हिरली निवासियों के समर्थन में प्रदर्शन करेगे । बैरागढ़ से साँवेर की दूरी सिर्फ 10 किलोमीटर है किंतु पुल न होने के कारण देवास जिले के समाज बंधुओं को अगर देपालपुर या गौतमपुरा क्षेत्र में जाना हो तो इंदौर या उज्जैन का 60 किलोमीटर का चक्कर लगाकर जाना पड़ता है। अगर शिप्रा नदी में पुल बन जाता है तो कलोता समाज की समय व पैसे की भी बचत होगी अत: सभी समाज बंधु 27 सितम्बर को ग्राम हिरली में शिप्रा नदी के किनारे पर पधारे व समाज हित मे व हिरली निवासियों के समर्थन में आंदोलन का समर्थन करे।