देवास

स्वस्थ धरा खेत हरा कार्यक्रम में किसानों को मृदा कार्ड का वितरण

देवास। किसान कल्याण कृषि विभाग मध्यप्रदेश शासन द्वारा मृदा जागरूकता अभियान लसुडिल्या सोंडा में में किसानोंं को कांगे्रस विधानसभा प्रवक्ता कुंवर गजेन्द्रसिंह मेरखेडी द्वारा मृदा कार्ड का वितरण किया गया। कार्यक्रम में सरपंच इंदरसिंह, सचिव प्रदीपसिंह, जीआरएस श्री सोलंकी, पटवारी रामप्रसाद मालवीय, कृषक सज्जनसिंह, प्रहलादसिंह, देवीलाल, शंकरलाल, रामसिंह, सुरेशचंद्र, गोरधनलाल, मनोहरसिंह, कमलसिंह, जसवंतसिंह, जगदीश, भेरूसिंह, उदयसिं, गोरधनसिंह, हरिसिंह, मोहनलाल, रतनलाल, बाबूलाल, मदनलाल, मोतीलाल, कमलसिंह, रामचंद्र, विष्णुलाल आदि उपस्थित थे।