क्षतिग्रस्त पुल पर आवागमन बंद होने से वाहन चालक हो रहे परेशान
सारंगपुर।(नवीन रुण्डवाल) दो-तीन दिन पूर्व हुई अधिक वर्षा के कारण कालीसिंध नदी पर नेशनल हाईवे का काली सिंध नदी पर बना पुराना पुल क्षतिग्रस्त हो गया जिससे।आवागमन काफी प्रभावित हो रहा है। पुल पर दोनों और रेलिंग लगाकर पीडब्ल्यूडी द्वारा पुल का आवागमन बंद कर दिया गया। इस समय पुल पर आने-जाने वाले लोगों को काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है बडोदिया मार्ग से आने वाले लोगों को सीधा बाईपास होकर कीड़ी रोड गांधी चौक होते हुए बस स्टैंड पहुचना पड़ रहा है जिससे वाहन चालको को अधिक समय व पेट्रोल व डीजल नुकसान उठाना पड़ रहा है। वहीं सारंगपुर के लोगों को बडोदिया आगर या गैस के गोडाउन पर जाने के लिए कीड़ी रोड होते हुए बायपास होते हुए अपने गंतव्य तक पहुच रहे है जिससे वाहन चालको को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है लेकिन अब नेशनल हाईवे एवं पीडब्ल्यूडी के बीच फसकर राह गया है जिसका नुकसान वाहन चालको के साथ आमजन को भी परेशान होना पड़ रहा है।अब देखना यह है कि कब तक आम जन को निजात मिलती है।