उज्जैन ब्राह्मण समाज

मंदिरों मठों की भूमि फसल नुकसानी का सर्वे किया जाए

उज्जैन|(पं संदीप व्यास)अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष पंडित सुरेंद्र चतुर्वेदी ने जिला कलेक्टर एवं संभाग आयुक्त उज्जैन से मंदिरों मठों की राजस्व भूमि यों के फसल नुकसान का सर्वे भी राजस्व अधिकारियों से कराए जाने हेतु निर्देश देने की मांग करते हुए कहा है कि अत्यधिक वर्षा एवं बाढ़ के कारण जिन पुजारियों एवं महंतों की मंदिरों मठों की भूमियों का फसलों का नुकसान हुआ है राजस्व अधिकारी एवं पटवारियों से उक्त भूमियों के क्षति का आकलन एवं सर्वे भी कराया जाए एवं जो क्षति धन मुआवजा अन्य मौरूसी किसानों को दिया जाएगा उसी मान से मंदिर में मठों की भूमियों के पुजारियों एवं महंतों को भी प्रदान किए जाने की मांग की गई है इस संबंध में धर्मस्व मंत्री एवं मुख्यमंत्री को भी अवगत कराया जा रहा है कि संपूर्ण प्रदेश में सभी जिला कलेक्टर एवं संभागायुक्त को मंदिरों और मठों के भूमियों के संबंध में भी क्षति का आकलन कर मुआवजा प्रदान किया जाए ऐसे निर्देश राज्य सरकार तुरंत अधिकारियों को भेजें भवदीय सुरेंद्र चतुर्वेदी अध्यक्ष अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज उज्जैन|