देवास

ग्राम मालसापुरा में पितरों का सामूहिक तर्पण किया

देवास। श्राद्ध पक्ष में ग्राम मालसापुरा में खाती समाज के सुनारिया गोत्र के परिवार के कैलाश, प्रेम नारायण, अशोक, सोहनलाल, विनोद, प्रेम नारायण, सुरेंद्र, मुकेश सुनानिया, राहुल बरखेडा सहित 12 व्यक्तियों ने पूजा अर्चन कर की पितरों को मोक्ष दिलाने की कामना के साथ विधि विधान से मंत्रोचार द्वारा तर्पण किया। भारतीय किसान संघ के कैलाश सुनानिया ने बताया कि पितरों के फूलों का विसर्जन उज्जैन जाकर किया जाएगा।