गया में शुरु हुआ ई-पिंडदान! अब घर बैठे करें पितरों का तर्पण
पितृपक्ष लगते ही बिहार के गया में श्रद्धालुओं की भीड़ जमा होने लगती है. यहां पिंडदान और श्राद्ध के लिए लोग दूर-दूर से आते हैं. जो लोग दूरी के कारण यहां नहीं आ पा रहे हैं उनके लिए पर्यटन विभाग ने अब ई-पिंडदान की सुविधा शुरू की है.ई-पिंडदान करने के लिए श्रद्धालुओं को पहले से ही बुकिंग करानी होगी. इसके लिए आप पर्यटन विभाग द्वारा जारी वेबसाइट pitrapakshgaya.com पर जा कर बुकिंग कराएंई-पिंडदान का पैकेज 28 सितंबर तक चलेगा. इस सुविधा से देश-विदेश के लोग अब घर बैठे पितरों का तर्पण और पिंडदान कर सकेंगे.ई-पिंडदान के लिए आपको सबसे पहले 19 हजार की दक्षिणा और जीएसटी के लिए 950 रुपये का भुगतान करना होगा.इसके बाद रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी की जाएगी. इसके बाद आप गया में अपने पितरों का तर्पण और पिंडदान करा सकते हैं.ई-पिंडदान पैकेज के तहत विष्णुपद मंदिर और अक्षयवट में पिंडदान और तर्पण का कराया जाएगा.पिंडदान पूरा होने के बाद आप कर्मकांड की फोटो और वीडियो क्लिपिंग भी ले सकते हैं.